नई दिल्ली। अमेजन इंडिया (Amazon India) ने मंगलवार को कहा कि इसका ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Great Indian Festival 2020) 17 अक्टूबर से शुरू होगा। फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अपने बिग बिलियन डे (Flipkart Big Billion Day 2020) की शुरुआत के लिए 16 अक्टूबर की तारीख तय की है। अमेजन (Amazon India) ने कहा है कि उसके प्राइम मेम्बर्स (Prime Members) के लिए ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Great Indian Festival 2020) की शुरुआत 16 अक्टूबर को ही हो जाएगी।
चार करोड़ से अधिक प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका
ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Great Indian Festival 2020) के दौरान 6.5 लाख से अधिक सेलर्स अमेजन डॉट इन पर अपने प्रोडक्ट्स की पेशकश करेंगे और ग्राहकों को चार करोड़ से अधिक प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका मिलेगा। अमेजन ने कहा है कि 100 से अधिक शहरों की 20 हजार से अधिक दुकानें भी इस ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Great Indian Festival 2020) में शामिल होंगी। कंपनी ने कहा कि ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Great Indian Festival 2020) में क्रेडिट एवं डेविट काड्र्स से खरीद पर नो कास्ट ईएमआई।