नई दिल्ली। इंफिनिक्स (Infinix) ने अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन हॉट 10 (Infinix Hot 10 Smartphone) लॉन्च किया। फोन में 128 जीबी स्टोरेज (Infinix Hot 10 Smartphone 128 GB Ram) मिलेगा, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 16 मेगापिक्सल का मेन सेंसर (Infinix Hot 10 Camera) है। खास बात यह है कि रात में सेल्फी लेने के लिए फोन के फ्रंट में डुअल एलईडी फ्लैश मिलते हैं। फोन डीटीएस साउंड सपोर्ट करता है। डॉक्युमेंट कैप्चर करने के लिए फोन में बिल्ट-इन डॉक्युमेंट मोड मिलता है। इसके साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (Fast charging support) करने वाली बड़ी बैटरी लगी है।
Infinix Hot 10 Smartphone सेल 16 अक्टूबर से
फोन की पहली सेल (Infinix Hot 10 Sale) 16 अक्टूबर से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकेगा। फोन ओब्सीडियन ब्लैक, एम्ब, रेड, मूनलाइट जेड और ओशियन वेव कलर में उपलब्ध होगा। इंफिनिक्स हॉट 10 स्मार्टफोन (Infinix Hot 10 Smartphone 6 GB/128 GB) 6जीबी/128जीबी वैरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 9999 रुपए है। इंफिनिक्स हॉट 10 स्मार्टफोन (Infinix Hot 10 Smartphone) में 6.78 इंच का फुल व्यू-ओ डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है और एक पंच-होल कैमरा कटआउट डिजाइन है, इसी में सेल्फी कैमरा लगा है।