जयपुर। Rajasthan के किसानों ने बताया कि श्रीराम फार्म सोल्यूशन्स (Shriram Farm Solutions) की ओर से पेश किए गए श्रीराम सुपर 111 सीड (Shriram Super 111 wheat seed) से उनकी गेहूँ उत्पादकता बढ़ी है. श्रीराम फार्म सोल्यूशन्स (Shriram Farm Solutions) ने किसानों की फसल उत्पादकता बढ़ाने के लिए आधुनिक एवं अनुसंधान-उन्मुख प्रोडक्ट विकसित किए हैं. लॉन्च के बाद से ही श्रीराम सुपर 111 गेहूँ बीज (Shriram Super 111 wheat seed) मध्यप्रदेश के किसानों में बेहद लोकप्रिय हो रहा है.
विश्वविख्यात गेहूँ वैज्ञानिकों द्वारा गेहूँ बीज किस्म को किया तैयार
श्रीराम फ़र्टिलाइज़र्स एण्ड कैमिकल्स (Shriram Fertilizers and Chemicals) के विश्वविख्यात गेहूँ वैज्ञानिकों द्वारा इस किस्म को तैयार किया गया है. गेहूँ की अन्य किस्मों (Other varieties of wheat) की तुलना में बेहतरीन उत्पदकता के चलते श्रीराम सुपर 111 गेहूँ बीज (Shriram Super 111 wheat seed) किसानों में बेहद लोकप्रिय हो रहा है.
चपाती बहुत अच्छी गुणवत्ता की
इसका दाना बड़ा और चमकदार होता है, इससे चारा भी ज़्यादा मिलता है, साथ ही इस गेहूँ से बनी ‘चपाती बहुत अच्छी गुणवत्ता की होती है. अपनी इन्हीं विशेषताओं के चलते श्रीराम सुपर 111 गेहूँ बीज (Shriram Super 111 wheat seed) राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और गुजरात के किसानों की पहली पसंद बन गया है.
श्रीराम सुपर 111 गेहूँ बीज किसानों की पहली पसंद
श्रीराम सुपर 111 (Shriram Super 111 wheat seed) Rajasthan के किसानों की पहली पसंद बन गया है. श्रीराम फार्म सोल्यूशन्स के अन्य प्रोडक्ट जैसे श्रीराम सुपर 252 (Shriram Super 252 Wheat Seed) और श्रीराम सुपर 303 (Shriram Super 303 Wheat Seed) भी पिछले कुछ सालों से अपने शानदार परफोर्मेन्स के चलते किसानों में बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं.
संसद के बाद कृषि बिल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी