नई दिल्ली। महामारी (Corona Pandemic) के बीच दुनिया भर में लोगों की नौकरियों पर बुरा (Job) असर हुआ है, जबकि एटीसीएस (ATCS) ने 2019 में आयोजित कैम्पस प्लेसमेन्ट (Campus Placement) में हायर किए गए 85 से अधिक छात्रों को ऑनबोर्ड किया है। कंपनी नए उम्मीदवारों के स्वागत के लिए तैयार है जिनकी परीक्षा 30 सितम्बर को पूरी होगी। ये उम्मीदवार परीक्षा खत्म होने के बाद 5 अक्टूबर 2020 से अपना काम शुरू करेंगे।
कैम्पस रिक्रूटमेन्ट
संजुल वैश, मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा, ‘हमें खुशी है कि अक्टूबर में प्रतिभाशाली उम्मीदवारों की टीम हमारे साथ जुडऩे जा रही है। भर्ती प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए अमित कानूनगो डिलीवरी डायरेक्टर एवं एचआर हैड, भारत ने कहा, अक्सर हम कैम्पस रिक्रूटमेन्ट (Campus Recruitment) का आयोजन करते रहते हैं, जहां हर उम्मीदवार को उसके कौशल एवं क्षमता के अनुसार हायर कियाजाता है। इन छात्रों को उनकी क्षमता एवं दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए नौकरियां दी गई हैं।