नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय एक्सप्रेस सेवा प्रदाता डीएचएल एक्सप्रेस (International Express Service Provider DHL Express) ने कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो 1 जनवरी 2021 से लागू हो जाएगी। भारत में 2020 की तुलना में शिपमेंट का मूल्य 6.9 प्रतिशत बढ़ जाएगा। इसके अलावा जरूरत से ज्यादा वजन वाले शिपमेंट्स और नॉन-स्टैकेबल पैलेट्स के लिए सरचार्ज को प्रति पीस 7,250 रुपए और प्रति पैलेट 15,000 रुपए पर एडजस्ट किया जाएगा।
ट्रांजिट.टाइम्स को बरकरार
डीएचएल एक्सप्रेस इंडिया (DHL Express India) के कंट्री मैनेजर आरएस सुब्रमण्यिन ने कहा, डीएचएल एक्सप्रेस (DHL Express) में हमें लगातार इंफ्रा पर निवेश करना पड़ता है। महामारी (Corona Pandemic) के मौजूदा दौर में भी हमने तेजी से जटिल हो रहे नियमों और दुनिया भर में सुरक्षा परिवेश के अनुरूप निवेश करना जारी रखा है। ये हमारे ग्राहकों को बाजार में अग्रणी हमारे ट्रांजिट.टाइम्स को बरकरार रखते हुये मानसिक शांति उपलब्ध कराते हैं।