नई दिल्ली। आईआईटी/जेईई (IIT/JEE) की तैयारी के प्रमुख संस्थानों में से एक विद्यामंदिर क्लासेस (वीएमसी) (Vidhyamandir Clases) ने 2020 बैच में सफलता हासिल की। वीएमसी (VMC) के 3 विद्यार्थी टॉप 10 में जगह बनाई, जबकि 100 पर्सेंटाइल वाले 24 में 4 छात्र भी विद्यामंदिर के हैं। विद्यामंदिर के छात्र दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, बिहार और जम्मू-कश्मीर राज्य के टॉपर रहे। वीएमसी के 52 छात्रों ने 99.9 पर्सेंटाइल या उससे अधिक अंक प्राप्त किए और 346 छात्रों ने 99 पर्सेंटाइल और उससे अधिक अंक प्राप्त किए।
जेईई एडवांस में छात्रों के सफल परिणाम
वीएमसी की शिक्षा पद्धति से इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा (Engineering and Medical Entrance Examination) दोनों के उम्मीदवारों के लिए उच्चतम चयन दर हासिल करने में मदद मिलती है। विद्यामंदिर क्लासेस (Vidhyamandir Clases) के सह-संस्थापक बृजमोहन (VMC Brijmohan) ने कहा कि हम जेईई एडवांस (JEE Advanced) में भी हमारे छात्रों के बेहद सफल परिणाम को लेकर आश्वस्त हैं। शिक्षक छात्रों को परीक्षा के लिए रणनीतिक अध्ययन करने और उच्च अंक हासिल करने की सटीक सलाह देते हैं।