कर्नाटक व ओडिशा में परिचालन शुरु
मुंबई. माइक्रो फाइनेंस कारोबार की कंपनी इंडिटेड ने कर्नाटक व ओडिशा में अपने कारोबार का विस्तार करने की घोषणा की। कपंनी ने दक्षिणी राज्य कर्नाटक के
बेल्लारी जिले में एक और पूर्वी राज्य ओडिशा के खुर्दा जिले में दो शाखाएं खोली हैं। माइक्रो फाइनेंस परिचालन का यह कारोबार इंडिट्रेड की स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी इंडिट्रेड माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है। ग्रुप के चेयरमैन सुदीप बंद्योपाध्याय ने बताया कि कर्नाटक व ओडिशा मे लघु महिला
उद्यमियों की वृद्धि हेतु बहुत संभावनाएं हैं। हम इन दोनों राज्यों में प्रभावी व कुशल तरीके से सेवाएं देने में सक्षम हैं। इस वित्त वर्ष के अंत तक कर्नाटक के दो और जिलों में अतिरिक्त 14 शाखाएं तथा ओडिशा के दो जिलों में अतिरिक्त 13 शाखाएं खोलने की योजना है।

????????????????????????????????????