नई दिल्ली। शार्प कॉरपोरेशन (Sharp Corporation) की भारतीय इकाई शार्प बिजनेस सिस्टम्स (Sharp Business systems) ने दुनिया का पहला 4के अल्ट्रा एचडी विंडोज कोलेबोरेशन डिस्प्ले (4K Ultra HD collaboration display) लॉन्च किया। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 11,29,000 रुपए है। शार्प बिजनेस सिस्टम्स (इंडिया) के प्रबंध निदेशक शिनजी मिनातोगावा ने कहा कि इस विंडोज कोलेबोरेशन डिस्प्ले को पीएन-सीडी701 नाम दिया गया है और इसे खासतौर पर बड़े कॉरपोरेट्स के ऑफिस तथा रिमोट वर्किंग से जुड़ी जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
4के अल्ट्रा एचजी 70 इंच क्लास इंटरेक्टिव डिस्प्ले
इस इंटरेक्टिव डिस्प्ले का मकसद बेहतर स्पेस यूटिलाइजेशन और मीटिंग, बोर्डरूम्स और ट्रेनिंग रूम्स के सेशन के दौरान अधिक प्रोडक्टिव कोलेबोरेशन है। यह डिस्प्ले बिजनेस के लिए माइक्रोसॉफ्ट और स्काइपी के सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इस डिवाइस में 4के अल्ट्रा एचजी 70 इंच क्लास इंटरेक्टिव डिस्प्ले (4K Ultra HD collaboration display) है। इसके अलावा इसमें 12 गुणा 12 वॉट विल्ट इन स्पीकर्स हैं। साथ ही इसमें एक कैमरा, एक इंटरनेट ऑफ थिंग्स सेंसर हब भी है।