नई दिल्ली। कामयाबी की बुनियाद पर नेशनल जियोग्राफिक (National Geographic) शानदार कहानी कहने की अपनी समृद्ध विरासत के साथ मेगा आइकॉन्स का दूसरा सीजन (Mega Icons Season 2.0) लेकर वापस आ रहा है। ‘मेगा आइकॉन्स’ सीजन 2 (Mega Icons Season 2.0) का प्रीमियर 20 सितम्बर को होगा। यह बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), उद्योगपति रतन टाटा (Industrialist Ratan Tata), फिल्मी हस्ती ए.आर.रहमान (film personality AR Rahman) और कल्पना चावला (Kalpana Chawla) सरीखे भारत के सबसे बड़े आइकॉन्स के जिंदगी के सफर में गहराई से जाकर उनकी उपलब्धियों को समझने की कोशिश करेगा, जिन्होंने उनकी सफलता तय की।
आइकॉन्स और करीबियों के एक्सक्लूसिव और अंतरंग इंटरव्यू
जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से दुनिया भर में सराहे जाने वाले आइकॉन्स को शामिल करते हुए मेगा आइकॉन्स का सीजन 2 (Mega Icons Season 2.0) ज्यादा बड़ा और बेहतर होने का भरोसा दिलाता है। आइकॉन्स और उनके करीबियों के एक्सक्लूसिव और अंतरंग इंटरव्यू के जरिए यह सीरीज दर्शकों को इन आइकॉन्स के और करीब लेकर जायेगी।
अनूठा फॉर्मेट राज खोलेगा
इसका अनूठा फॉर्मेट यह राज खोलेगा कि किस चीज ने उनकी सफलता की उनकी राह निर्धारित की- क्या वह उनकी कंडीशनिंग, अनुभव और कड़ी मेहनत थी या फिर चीजों को अलग ढंग से देखने वाला उनका नजरिया था। मेगा आइकॉन्स सीजन 2 (Mega Icons Season 2.0) के लिए ग्लोबल आइकॉन्स (Global icons) का चयन करते वक्त सिनेमा, संगीत, विज्ञान और आंत्रप्रेन्योरशिप जैसे देश के कुछ सबसे बड़े जुनूनों को ध्यान में रखा गया है।
भारतीय संगीत को बॉलीवुड के दायरे से बाहर आना होगा : सोना महापात्रा