जयपुर। वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) ने रीब्रांडिंग करते हुए एक नया ब्रांड लॉन्च (VI New Brand Launch) किया है। इसे वीआइ (VI) नाम से जाना जाएगा। इसमें वी वोडाफोन (Vodafone) और आइ आइडिया (Idea) के लिए है। आइडिया को वोडाफोन में अगस्त 2018 में विलय हुआ था। कंपनी ने कहा कि इन दो ब्रांड का विलय दुनिया का अब तक सबसे बड़ा टेलीकॉम इंट्रीग्रेशन है। विलय के करीब दो साल के बाद कंपनी ने एक नया ब्रांड लॉन्च किया है।
Vodafone-Idea कस्टमर बेस 28 करोड़
कंपनी के सीईओ रविंदर ठक्कर ने कहा, ‘दो ब्रांड (Vodafone-Idea Murger) का यह विलय दुनिया का सबसे बड़ा मर्जर है। उन्होंने कहा कि यह वक्त नई शुरुआत करने का है। वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) के बोर्ड ने 4 सितंबर को 25,000 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दे दी थी। अपने इस ब्रांड के तहत कंपनी अब डिजिटल पर बहुत बड़ा दांव लगाएगी। वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) को उम्मीद है कि नई स्कीम और नई ऑफर से वो ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर जोड़ सकते हैं। जून 2020 में कंपनी (Vodafone-Idea) का कस्टमर बेस (Customer base) बड़ी गिरावट के साथ 28 करोड़ रह गया।
25,000 करोड़ रुपये जुटाएगी वोडाफोन आइडिया, बोर्ड ने दी मंजूरी