नई दिल्ली। बालकृष्ण इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (Balkrishna Industries Limited) (बीकेटी टायर्स) ने घोषणा की है कि वह आगामी टी-20 लीग (T-20 League-2020) के सीजन 2020 में 6 टीमों- मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings), दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab), कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को प्रायोजित करेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ एक समझौते के आधार पर केएफसी बिग बैश लीग (बीबीएल) को समर्थन देते हुए बीकेटी पहले से ही इस खेल को बढ़ावा देती रही है।
प्रो कबड्डी लीग में 8 टीमों के साथ की थी भागीदारी
कंपनी ने प्रो कबड्डी लीग के 2019 (Pro kabaddi League) के सीजन में पटना पाइरेट्स, पुणेरी पलटन, तमिल थलाइवाज, यू मूंबा, गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स, यूपी योद्धा, दबंग दिल्ली और हरियाणा स्टीलर्स कबड्डी- 12 में से इन 8 टीमों के साथ भागीदारी की थी। बीकेटी के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव पोद्दार ने कहा, क्रिकेट भारत में बेहद लोकप्रिय खेल है। हर कोई इस खेल से प्यार करता है। और जब बात खेल की हो तो बीकेटी में हमें कोई रोक नहीं सकता। हम एक ऐसे इवेंट के साथ जुड़कर बेहद खुश और रोमांचित हैं जिसे हमारे देश में इतने बड़े पैमाने पर फॉलो किया जाता है। बीकेटी के लिए भारत में एक्सक्लूसिव स्पोर्ट्स कन्सल्टिंग एजेन्सी, आईएमजी रिलायंस (IMG Reliance) की सहायता से ब्रांड जागरुकता में बढ़ोतरी के लक्ष्य के साथ सभी खेल कार्यक्रम एक सटीक रणनीति के तहत चुने जाते हैं।