जयपुर। साइबर सुरक्षा इंटेलिजेंस कंपनी साइबल (Cyber security intelligence company cyble) की एक रिपोर्ट के मुताबिक 1 अरब डॉलर से अधिक की हैसियत रखने वाली कंपनी पेटीएम की ई-कॉमर्स इकाई पेटीएम मॉल (E-commerce Paytm Mall) के डेटा में सेंध लग गई और साइबर अपराध समूह ने इसके लिए फिरौती की मांग की है क्योंकि उसने इस प्लेटफॉर्म के पूरे डेटाबेस तक बिना किसी बाधा के अपनी पहुंच बना ली।
4,000 डॉलर के बराबर मांगी फिरौती
हैकर समूह जॉन विक को भी पेटीएम मॉल (Paytm Mall) के डेटाबेस में सेंध के लिए जिम्मेदार कहा जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया, ‘हमारे स्रोत द्वारा भेजे गए संदेशों के अनुसार अपराधियों ने दावा किया कि यह हैक पेटीएम मॉल (PAYTM MALL) में एक अंदरूनी सूत्र के कारण हुआ। हालांकि इस दावे की पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन यह संभव है। मांगी गई फिरौती करीब 4,000 डॉलर के बराबर थी।’ साइबल ने सूत्रों का हवाला देते हुए यह भी कहा कि अपराधी पेटीएम मॉल (PAYTM MALL) से फिरौती की रकम पाने की प्रक्रिया में हैं। उन्होंने कहा, ‘इस स्तर पर हम इस बात से अनजान हैं कि फिरौती का भुगतान किया गया था।’
हैक और डेटा सेंध के दावों की जांच
हालांकि पेटीएम ने कहा कि उसे जांच के दौरान डेटा में सेंध लगाए जाने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। पेटीएम मॉल (Paytm Mall) के एक प्रवक्ता ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हम यह आश्वस्त कराना चाहते हैं कि सभी उपयोगकर्ता के साथ- साथ कंपनी का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित है। हमने संभावित हैक और डेटा सेंध के दावों को नोट किया है और इसकी जांच भी की है लेकिन ये बिल्कुल झूठे हैं।
बग बाउंटी प्रोग्राम
आपकी उम्मीद के मुताबिक ही हम अपनी डेटा सुरक्षा में भारी निवेश करते हैं। हमारा एक बग बाउंटी प्रोग्राम भी है जिसके तहत हम किसी भी सुरक्षा जोखिमों के खुलासे पर पुरस्कृत करते हैं। हम सुरक्षा अनुसंधान समूह के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर काम करते हैं और सुरक्षा से जुड़ी दिक्कतों को सुरक्षित तरीके से हल करते हैं।’