जयपुर। स्टार्टअप लॉकेटेड (Startup Lockett) ने राजस्थान हाउसिंग बोर्ड (Rajasthan Housing Board) के लिए अपनी तरह का पहला मोबाइल एप ‘आरएचबी सजग (RHB Sajag App) लॉन्च किया। यह एप राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Cm Ashok Gehlot) की ओर से लॉन्च किया गया था। मोबाइल एप ‘आरएचबी सजग (RHB Sajag App) को Rajasthan Housing Board की जारी परियोजनाओं को डिजिटल बनाने और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है, जो पूरे राजस्थान में जारी दर्जनों परियोजनाओं की प्रगति के बारे में रियल टाइम अपडेट प्रदान करता है।
परियोजनाओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग
अब बोर्ड की जारी परियोजनाओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकती है, जिससे आवास विकास क्षेत्र में पारदर्शिता आएगी। लॉकेटेड के सीईओ चेतन बाफना ने बताया कि RHB Sajag App राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की परियोजनाओं के पूरा होने के समय, वित्तीय खर्च, क्यूसीए और परियोजना के अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए परियोजनाओं की प्रगति को ट्रैक करने में मदद करेगा।