नई दिल्ली। होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने अपनी नई मस्कुलर, स्पोर्टी और आधुनिक होर्नेट 2.0 (Honda Sporty Hornet 2.0) के साथ 180-200 सीसी मोटरसाइकल सेगमेन्ट में प्रवेश किया है। इंटरनेशन स्ट्रीट फाईटर के रूप में विख्यात, यह फुर्तीली मोटरसाइकल कई आधुनिक फीचर्स के साथ आती है, जो इसके ‘बिल्ट टू परफोर्म’ दृष्टिकोण के साथ इसे शानदार बनाते हैं।
नई होर्नेट युवा मोटरसाइकल प्रेमियों के लिए
लॉन्च के अवसर पर अत्सुशी ओगाटा, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि आज के उपभोक्ताओं के सपनों, राइडिंग के प्रति उनके जोश को ध्यान में रखते हुए हम Honda New Sporty Bike Hornet 2.0 को बाज़ार में उतारने जा रहे हैं। अपनी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और शानदार परफोर्मेन्स के साथ नई होर्नेट युवा मोटरसाइकल प्रेमियों में नए बेंचमार्क स्थापित करने के लिए तैयार है। यह होण्डा के पोर्टफोलियो में विस्तार के नए दौर की शुरूआत है, जो बड़ी संख्या में भारतीय उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान करेगा।’’
Hornet 2.0 bike Features
नई होर्नेट 2.0 (Honda Sporty Hornet 2.0) के बारे में बात करते हुए यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘नई होर्नेट 2.0 होण्डा के रेसिंग डीएनए के साथ स्ट्रीट राइडिंग में नया रोमांच लेकर आई है। एक ही मशीन में परफोर्मेन्स और स्टाइल का यह बेहतरीन संयोजन, पावरफुल उच्च क्षमता के इंजन के साथ अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ फीचर्स पेश करता है जैसे गोल्डन यूएसडी फ्रंट फोर्क, फुली डिजिटल नेगेटिव लिक्विड क्रिस्टल मीटर, ड्यूल, पैटल डिस्क ब्रेक्स और शानदार डिज़ाइन- ये सभी फीचर्स राइडिंग के अनुभव को बेहतरीन बनाते हैं।