रोहित शर्मा. अलवर. बढ़ते जल का अतिदोहन और जल प्रदूषण के कारण पानी की कमी निरंतर बढ़ती जा रही है। जल की समस्याओं को लेकर सिविल सोसायटी के दल ने गुरूवार को जिला कलेक्टर के बाहर धरना दिया। सिविल सोसायटी और जल आंदोलन के संरक्षक अनूप दायमा ने बताया कि जल समस्याओं से संबंधित मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें शराब व सॉफ्ट ड्रिंक कंपनियों की जांच की मांग की गई और भू जल की वास्तविक रिपोर्ट कराने की भी मांग रखी गई। जिला कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। प्रतिनिधि मंडल में अनुप दायमा के साथ रोहित शर्मा, सुभाष तिवाड़ी, भोला राम, रहमत खान, सूरज मल, रामकिशन, राजेश सहित कई लोग मौजूद थे।
Tags alwar district collectorate anup dyma civil society water movement in alwar water problems
Check Also
सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …