नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू गु्रप इंडिया (BMW Group India) ने बीएमडब्ल्यू 3 (BMW 3) सीरीज ग्रैन टूरिज्मो ‘शैडो एडिशन’ (BMW Shadow Edition) लॉन्च किया। बीएमडब्ल्यू प्लांट चेन्नई में स्थानीय रूप से निर्मित नई बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ‘शैडो एडिशन’ पेट्रोल वैरिएंट में भारत की सभी बीएमडब्ल्यू डीलरशिप्स पर उपलब्ध है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पवाह ने कहा कि बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो सेगमेंट में एक अद्वितीय व्हीकल कॉन्सेप्ट है और अपने अलहदा और मॉडर्न कैरेक्टर के साथ एक ट्रेलब्लेजर बन गया है।
BMW Shadow Edition Price and features
नया ‘शैडो एडिशन’ (BMW Shadow Edition) लग्जरी एलिगेंस और स्पोर्टीनेस का और भी अधिक परिष्कृत रूप में मेल है। बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो शैडो एडिशन एम स्पोर्ट डिजाइन स्कीम में और एक विशेष एक्स-शोरूम 42.50 लाख रुपए की कीमत पर उपलब्ध होगा। बीएमडब्ल्यू 330आई ग्रैन टूरिज्मो शैडो एडिशन का टू-लीटर फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन 185 किलोवॉट प्रति 252 एचपी का आउटपुट देता है और 1450 और 4800 आरपीएम पर 350 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। कार महज 6.1 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।