नई दिल्ली। लिंकन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Lincoln Pharma) ने 30 जून, 2020 को समाप्त होई तिमाही के लिए 14.99 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 12.16 करोड़ के शुद्ध लाभ से 23.23 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के लिए कंपनी की शुद्ध आय 103.01 करोड़ रुपए थी, जो कि वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही के लिए 96.17 करोड़ से 7.11 प्रतिशत ज्यादा है।
युरोपियन युनियन (इयु) जीएमपी सर्टिफिकेशन मिला
कंपनी को गुजरात में खात्रज स्थित मेन्युफेक्चरिंग युनिट के लिए जर्मन एफडीए की ओर से युरोपियन युनियन (इयु) जीएमपी सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। लिंकन फार्मा के प्रबंध संचालक महेन्द्र पटेल ने बताया कि कोविड-19 के कारण बने चुनौतीभरे आर्थिक और व्यापारिक माहौल के बीच भी कंपनी ने पहली तिमाही में उत्कृष्ट वित्तीय कामकाज का प्रदर्शन किया है। Lincoln Pharma ने आय और मुनाफे में अच्छी वृद्धि बरकरार रखी है और हमारे मुताबिक वो आनेवाले सालों में भी विकास को आगे बढाएगी। वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में निर्यात बिक्री (एफओबी) 40 प्रतिशत बढ़कर रुपए 82.08 करोड़ हुए है और इयु के अनुमोदन के बाद उसमें और ज्यादा बढोतरी होगी।