सोमवार, अप्रैल 14 2025 | 11:00:47 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / नई कारों से ग्राहकों को लुभाएंगी कंपनियां
Companies will entice customers with new cars

नई कारों से ग्राहकों को लुभाएंगी कंपनियां

मुंबई। कोरोना महामारी (Corona pandemic) के बीच खरीदारों को शोरूम तक आकर्षित करने के लिए वाहन कंपनियां इस त्योहारी मौसम में करीब दर्जन भर नई कारें (new car) और एसयूवी (New SUV) लाने की तैयारी में है। कार और दोपहिया कंपनियों के लिए त्योहारी मौसम बिक्री करने का अच्छा अवसर होता है। इस साल अभी तक मांग कम रहने से कंपनियां ग्राहकों को लुभाने की पूरी तैयारी कर रही हैं।

त्योहारी मांग पूरा करने के लिए उत्पादन सामान्य

कंपनियां आस लगा रही हैं कि बीते महीनों में बिक्री में आई कमी की भरपाई आगे के चार महीनों में हो जाए। कंपनियां त्योहारी मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन भी सामान्य कर रही हैं लेकिन वे सतर्क भी हैं। कुछ राज्यों में स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन (Lockdown) से भी उनके उत्पादन पर असर पड़ रहा है।

हुंडई ने नई क्रेटा और ऑरा सहित चार नई कारें

हुंडई मोटर इंडिया में निदेशक (उत्पादन) गणेश मणि ने कहा, ‘इस महीने हम 90 से 92 फीसदी क्षमता के साथ परिचालन कर रहे हैं और त्योहारी सीजन में उत्पादन बढ़कर कोविड के पहले के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है।’ हुंडई ने नई क्रेटा और ऑरा (Hyundai new Creta and Aura) सहित चार नई कारें बाजार में उतारी हैं। कंपनी त्योहारों के दौरान नई आई20 भी ला सकती है। मणि ने कहा, ‘सभी नई कारों की त्योहारों के दौरान मांग बढऩे की उम्मीद है।’

टोयोटा की दीवाली से पहले अर्बन क्रूजर

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सेल्स एवं सर्विस) नवीन सोनी ने कहा, ‘संक्रमण के खतरे को देखते हुए हमने पूरी प्रक्रिया को ज्यादा वैज्ञानिक बनाया है, जिससे उत्पादन पर असर नहीं पड़ेगा।’ टोयोटा की योजना दीवाली से पहले अर्बन क्रूजर (toyoto Urban cruiser) लाने की है। क्रूजर के जरिये कंपनी पहली बार कार खरीदने वालों को आकर्षित कर सकती है।

12 महीनों में करीब 50 नई कारें आई

रेनो के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी वेंकटराम मामिलापल्ले ने आपूर्ति शृंखला और आपूर्ति पक्ष को चुनौती बताई है। उन्होंने कहा, ‘बिक्री घटने से कलपुर्जों की जरूरत भी घटी है। ऐसे में आपूर्तिकर्ताओं को अपने शेड्यूल में बार-बार बदलाव करना पड़ रहा है।’ आईएचएस मार्किट में एसोसिएट निदेशक पुनीत गुप्ता ने कहा कि पिछले 12 महीनों में करीब 50 नई कारें बाजार में आई हैं लेकिन महामारी के कारण कंपनियों को इसका ज्यादा लाभ नहीं मिल पाया है। अधिकतर नई कारें एसयूवी खंड में आएंगी।

किया मोटर्स : कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट

किया मोटर्स ने पिछले हफ्ते कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट (Kia motors SUV soonet) की झलक दिखाई है। सोनेट की कीमत 7 लाख से 12 लाख रुपये के बीच रह सकती है। उप-कॉम्पैक्ट खंड में रेनो कायगर के आने से प्रतिस्पद्र्घा और बढ़ेगी। कायगर देश में रेनो की सबसे छोटी और किफायती एसयूवी होगी। इसकी बिक्री भी दीवाली के आसपास शुरू हो सकती है। महिंद्रा की नई थार (Mahindra Thar) भी 15 अगस्त से बाजार में आ जाएगी और एमजी ग्लोस्टर (MG Gloster) भी त्योहारों के समय आएगी।

Check Also

2024 Mahindra Thar ROXX to feature Monroe OE Solutions dampers with next-generation rebound stop technology

2024 महिंद्रा थार ROXX, नेक्स्ट-जेनेरेशन रिबाउंड स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ मोनरो OE सॉल्यूशंस डैम्पर्स की सुविधा

नॉर्थविले, मिशिगन, संयुक्त राज्य अमेरिका. महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की 2024 महिंद्रा थार रॉक्स पैसेंजर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *