मुंबई। इन्फॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया तथा इन्फॉर्मा मार्केट्स (Informa Markets in India and Informa Markets) के ज्वैलरी ग्रुप द्वारा संचालित डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए पेशेवर खरीदारों और विक्रेताओं को एक साथ लाने वाली ऑनलाइन बी2बी कम्युनिटी ‘ज्वैलरी नेट ने साथ मिलकर 19 से 20 अगस्त के दौरान ‘ज्वैलरी एंड जेम्स वर्चुअल एग्जीबिशन (Jewelery & Gems Virtual Exhibition) की घोषणा की।
पहली बार वर्चुअल एग्जीबिशन
इन्फॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश मुद्रास ने कहा कि हम रत्न और आभूषण उद्योग जगत के लिए पहली बार वर्चुअल एग्जीबिशन के आयोजन की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं। एग्जीबिशन के विजिटर्स प्रोफाइल में आभूषणों के थोक विक्रेता, रिटेलर्स, आयातक एवं निर्यातक, आभूषण निर्माता, हीरा, रत्न व मोतियों के आपूर्तिकर्ता और व्यापारी, कीमती धातु और आभूषणों का कारोबार करने वाले एवं आपूर्तिकर्ता, तथा व्यापार और सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल है।