रोहित शर्मा. अलवर. स्वर्ग रोड का नाला अब आम लोगों के साथ-साथ जानवरों के लिए भी मुसीबत बन रहा है। करीबन दो माह पहले खोदे गए नाले तो विभाग अभी तक सही नहीं करा पाया है। नगर परिषद की ये लापरवाही से लोगों की जान पर आ पड़ी है। रोजाना ही इस नाले में जानवर गिर रहे हैं और फिर स्थानीय लोग मुश्किल से जानवरों को बाहर निकाल पाते हैं। इतना ही नहीं कई बार कॉलोनी के बच्चे भी नाले में गिर चुके है और नाले में गिरने से बच्चों को लग रही है और इसकी शिकायत नगर परिषद को करने के बाद भी विभाग चेत नहीं रहा। इस समय तो हालत यह है कि खुले पड़े नाले में दिन-ब-दिन मच्छर पनप रहे हैं जिसकी वजह से कॉलोनी के लोगों को मलेरिया, डेंगू जैसी भयंकर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद का काम इसी गति से चलता रहा तो इस नाले को ठीक करने में एक साल लग जाएगा तब तक वहां रहने वाले लोगों पर हर वक्त खतरा मंडराता रहेगा।
Tags alwar uit negligience hindi samachar hindi samachar for nagar parishad alwar nagar parishad alwar uit alwar
Check Also
सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का जन-जन को मिले लाभ- जिला कलक्टर
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी …