नई दिल्ली। कोडक टीवी इंडिया (Kodak TV India’s) ने अपनी सबसे बड़ी शृंखला लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसमें इसकी एक्सप्रो (Kodak TV India’s Xpro) और सीए सीरीज (Kodak TV India’s CA series) के अंतर्गत सात टीवी वैरिएंट शामिल है, जो कोरोना लॉकडाउन के पश्चात के माहौल में वर्क फ्रॉम होम (Work from home) और मनोरंजन के लिए सम्पूर्ण समाधान की पेशकश करते हैं। इनकी कीमत 10,999 से शुरू होकर 99,999 रुपए तक है। कोडक टीवी इंडिया भारत में गूगल के प्रमाणित एंड्रायड टीवी (Android TV) के लिए एक शुरूआती साझेदार बन गया है। इन मॉडलों पर कोडक टीवी इंडिया (Kodak TV India) द्वारा पूरा शोध और परीक्षण भारत में ही किया गया है।
स्मार्ट टीवी उपयोग कर्ताओं की संख्या भी तेजी से बढऩे वाली
Kodak TV India का अनुमान है कि भारत में स्मार्टफोन के 450 मिलियन उपयोगकर्ताओं (Smartphone users in India) की तरह खासकर कोरोना महामारी के कारण बनी परिस्थितियों को देखते हुए स्मार्ट टीवी उपयोग कर्ताओं (Smart TV Users) की संख्या भी तेजी से बढऩे वाली है। इसलिए ये टीवी दृश्य सामग्री की खपत के बदलते पैटर्नों तथा घर से काम करने वाले उपभोक्ताओं द्वारा स्मार्ट टीवी के उपयोग को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं।