नई दिल्ली। प्रमुख ताइवानी टेक पीसी कंपनी आसुस (Asus) ने अपने इनोवेटिव और स्टाइलिश जेनबुक (Asus ZenBook) और वीवोबुक (Asus VivoBook) फैमिली में 4 नए उत्पाद शामिल करने की घोषणा की। ZenBook की कीमत 79,990 रुपए और VivoBook की कीमत 39,900 व 67,990 रुपए होगी। कंज्यूमर नोटबुक सेक्शन में अपनी 15 फीसदी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाते हुए, आसुस इंडिया 10वीं जेनेरेशन के इंटेल कोर मोबाइल प्रोसेसर द्वारा संचालित उत्पादों को लॉन्च किया है।
जेनबुक और वीवोबुक में इंटेल 10वीं जेनेरेशन के प्रोसेसर
आसुस इंडिया के बिजनेस हेड (कंज्यूमर एंड गेमिंग पीसी) अर्नोल्ड सु ने कहा कि कंज्यूमर लैपटॉप सेक्शन एक नए दौर से गुजर रहा है, विशेष रूप से इस वर्तमान स्थिति में, जहां प्रौद्योगिकी आपस में अधिक तेजी से जुड़ती चली जा रही हैं। हम इंटेल 10वीं जेनेरेशन (Intel 10th generation) के प्रोसेसर द्वारा संचालित ZenBook और VivoBook की नई लाइन के साथ अपने उपभोक्ताओं के लिए नए इनोवेशन लाने में गर्व महसूस करते हैं। बेजोड़ पोर्टेबिलिटी के साथ पावर-पैक परफॉरमेंस निश्चित रूप से लोगों को बेहद आकर्षित करेगा। हमारा मानना है कि ये नई पेशकश अपने अनूठे डिजाइन और रंगों से देश भर में लोगों के दिलों को जीतने के लिए तैयार हैं।