जयपुर। दुष्कर्म (Rape) की घटनाओं पर आधारित फिल्म स्कॉटलैंड (film ‘Scotland’) सात अगस्त को रिलीज होगी। इस क्राइम, थ्रिलर फिल्म को आस्कर की बेस्ट फीचर फिल्म (Oscar’s Best Feature Film) कैटेगरी में शामिल किया गया था। यह फिल्म अगले महीने शेमारू मी पर डिजिटली रिलीज की जाएगी। निर्देशक मनीष वात्सल्य ने बताया, आस्कर में दुनिया भर की Hollwood व अन्य जगहों से आई फिल्मों में इसका शामिल होना किसी निर्देशक के लिए एक सपने का सच होने जैसा था। मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमारे काम और रचनात्मकता को ध्यान में रखकर किए गए प्रयास की प्रशंसा करेंगे।
दुष्कर्म की असल घटनाओं पर आधारित Scotland Web Series
स्कॉटलैंड (Scotland webseries) दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से घटने वाली दुष्कर्म की असल घटनाओं (Rape based real incidents) पर आधारित है। इसमें उस हिस्से को उजागर किया गया जिसमें दुष्कर्म पीड़ितों (Rape Victims) को पक्षपाती सिस्टम द्वारा कुचल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को अभी तक कई फिल्म पुरस्कार समारोहों में सराहा जा चुका है।
गाने ‘मेरे परवरदिगार’ को Zee5 पर सुना जा चुका
इस फिल्म के गाने मेरे परवरदिगार को जी5 पर सुना जा चुका है। इसे गायक अरिजीत सिंह ने गाया है जबकि इसे राजीव राना ने लिखा है। यह फिल्म 62 इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड्स हासिल कर चुकी है। पीयूष प्रियांक द्वारा लिखित और मंसूर आजमी द्वारा संपादित फिल्म का निर्माण मंगल ग्रह यूके फिल्म्स और वात्सल्य फिल्म्स के बैनर तले ब्रिटिश निर्माता जैना इब्रोक और मनीष वात्सल्य द्वारा किया गया है।
यह भी पढें : इन किरदारों को निभाकर मुझे बहुत अनुभव मिलता है : पाओली दाम