शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 07:58:39 PM
Breaking News
Home / बाजार / एडीबी कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत को देगा 30 लाख डॉलर का अनुदान
ADB to give India $ 3 million grant to deal with corona virus

एडीबी कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत को देगा 30 लाख डॉलर का अनुदान

नई दिल्ली। एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) (एडीबी) भारत को कोरोना वायरस (Corona Virus) से निपटने के लिए अपने एशिया प्रशांत आपदा रिस्पोंस फंड से 30 लाख डॉलर का अनुदान दे रहा है। एडीबी (ADB) के दक्षिण एशिया के मानव एवं समाज विकास निदेशक सुन्गसुप रा ने यह घोषणा करते हुये कहा कि नया अनुदान भारत सरकार को एडीबी के जारी सहयोग के अतिरिक्त है।

थर्मल स्कैनर और उपकरण खरीदने में मदद

इससे इस महामारी की निगरानी करने और शुरूआत में पता लगाने में मदद के साथ ही उपचार उपलब्ध कराने में सहायता मिलेगी। यह अनुदान जापान द्वारा वित्त पोषित है और इसका उपयोग थर्मल स्कैनर और कोविड-19 (Covid-19) से लड़ने के लिए भारत को आवश्यक उपकरण खरीदने में मदद मिलेगी। गत 28 अप्रैल को एडीबी ने भारत (India) को कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए 1.5 अरब डॉलर की राशि मंजूर की थी।

Check Also

Basic Home Loans raises $10.6M in Series B funding led by Bertelsmann India Investments

बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई

इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *