नई दिल्ली। एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) (एडीबी) भारत को कोरोना वायरस (Corona Virus) से निपटने के लिए अपने एशिया प्रशांत आपदा रिस्पोंस फंड से 30 लाख डॉलर का अनुदान दे रहा है। एडीबी (ADB) के दक्षिण एशिया के मानव एवं समाज विकास निदेशक सुन्गसुप रा ने यह घोषणा करते हुये कहा कि नया अनुदान भारत सरकार को एडीबी के जारी सहयोग के अतिरिक्त है।
थर्मल स्कैनर और उपकरण खरीदने में मदद
इससे इस महामारी की निगरानी करने और शुरूआत में पता लगाने में मदद के साथ ही उपचार उपलब्ध कराने में सहायता मिलेगी। यह अनुदान जापान द्वारा वित्त पोषित है और इसका उपयोग थर्मल स्कैनर और कोविड-19 (Covid-19) से लड़ने के लिए भारत को आवश्यक उपकरण खरीदने में मदद मिलेगी। गत 28 अप्रैल को एडीबी ने भारत (India) को कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए 1.5 अरब डॉलर की राशि मंजूर की थी।