जयपुर। बाजार विनियामक भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (Market regulator securities exchange board of india) (सेबी) ने सूचीबद्ध कंपनियों को कोरोना काल में राहत देते हुए चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे सौंपने की समयसीमा बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी है।
एक महीने बढाई तिथि
नियमानुसार, वित्तीय नतीजे सौंपने की मूल समय सीमा 14 अगस्त थी, जिसे बढ़ाकर अब 15 सितंबर कर दी गई है। SEBI ने एक सर्कुलर में कहा है कि 30 जून को समाप्त हुई तिमाही के वित्तीय नतीजे सौंपने की समयसीमा बढ़ाने की मांग की गई थी जिस पर विचार करने के बाद एलओडीआर विनियमन के नियम 33 के तहत इसे बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गई है। बाजार विनियामक ने स्टॉक एक्सचेंजों से सभी सूचीबद्ध कंपनियों को इसकी जानकारी देने और इसे वेबसाइट पर प्रकाशित करने को कहा है।
यह भी पढें : येस बैंक: मिलने से पहले ही कैसे बिके शेयर, सेबी करेगा जांच