जयपुर। मिठाई एवं नमकीन निर्माता बीकानेरवाला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (Bikanerwala Foods Pvt Ltd) (बीएफपीएल) ने संसार चंद रोड स्थित आनंद भवन में अपना दूसरा स्वीट-कम-रेस्टोरेंट आउटलेट की शुरुआत की। Bikanerwala Foods के डायरेक्टर अशोक अग्रवाल ने बताया कि कंपनी के भारत और नेपाल, यूएई, अमेरिका, सिंगापुर और न्यूजीलैंड में 100 से भी ज्यादा आउटलेट है, जहां व्यंजनों की गुणवत्ता, साफ.-सफाई और ग्राहकों की खाने-पीने से जुड़ी हर जरूरत का पूरा ध्यान रखा जाता है। नया आउटलेट अनूठे इंटीरियर और डिजाइन के साथ कई वैरायटी की मिठाइयां होंगी।
2020 में कई आउटलेट खोलने की योजना
साथ ही उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय और कॉन्टिनेंटल कुजीन के साथ ही चाट, नमकीन जैसे 200 से ज्यादा तरह के उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। बीकानेरवाल फूड्स (Bikanerwala Foods) की जीएम (मार्केटिंग) संगीता गोयल ने बताया कि साल 2020 में इसके और भी कई आउटलेट खोलने की योजना है। अगले तीन सालों में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, बैंकॉक सहित कई देशों में आउटलेट खोलने की योजना है। कंपनी ने अपने बीकानो ब्रांड (Bikano Brand) के तहत पैक्ड स्नैक्स और नमकीन भी बनाता है। इसके पैक्ड उत्पाद भारत के साथ दुनियाभर के 32 से ज्यादा देशों में बिकते हैं।