नई दिल्ली। अग्रणी डिजिटल इमेजिंग संस्थान कैनन इंडिया (Canon’s India) ने अपना नया अभियान ‘इंडिया का प्रिंटर प्रस्तुत किया है। इस अभियान का उद्देश्य भारत में कैनन (Canon’s) के मल्टीफंक्शन इंकजेट प्रिंटर्स को प्रमोट करना है। प्रिंटिंग टेक्नोलोजी में कैनन की लीडरशिप को मजबूत करते हुए इस अभियान का उद्देश्य बिजनेस प्रपोजल्स, प्रोजेक्ट्स, होमवर्क, फोटोग्राफ या रेसिपी के लिए प्रिंटिंग की जरूरत में पिक्समा जी सीरीज के प्रिंटर को सर्वश्रेष्ठ पसंद के रूप में स्थापित करना है। अनेक उन्नत विशेषताओं एवं फंक्शंस के साथ ये प्रिंटर प्रोडक्टिविटी बढ़ाकर यूजर्स को ज्यादा प्रभावशाली तरीके से काम करने में मदद करेंगे।
कैनन पिक्समा जी 2010 एवं पिक्समा जी 3010 के साथ Google Home mini
कंज्यूमर सिस्टम्स प्रोडक्ट्स के डायरेक्टर सी. सुकुमारन ने कहा कि इस अप्रत्याशित दौर में जब हर काम घर पर बैठकर किया जा रहा है, तो टेक्नॉलॉजी वर्क फ्रॉम होम एवं एजुकेशन फ्रॉम होम संभव बनाने के लिए अत्यधिक आवश्यक हो गई है। हमारे लिए ‘इंडिया का प्रिंटर अभियान बहुत खास है, क्योंकि यह न केवल कैनन पिक्समा जी सीरीज के बेहतरीन विशेषताओं को जीवंत करता है, बल्कि प्रिंटिंग की संस्कृति को नए आयाम पर भी ले जाता है। कैनन पिक्समा जी 2010 (Canon’s Pixma G-2010) एवं पिक्समा जी 3010 (Canon’s Pixma G-3010) के साथ ग्राहकों को 4999 रुपए का एश्योर्ड गूगल होम मिनी (Google Home mini) मिलेगा। यह ऑफर पूरे देश में कैनन इमेज स्क्वैयर एवं अधिकृत कैनन रिसेलर्स के पास 30 सितंबर, 2020 तक लागू है।