मुंबई। येस बैंक (Yes Bank) के पिछले हफ्ते आए अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) (Subsequent Public Issue) की बिक्री की सुविधा उपलब्ध कराने वाले कई ब्रोकर पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) (SEBI) के जांच दायरे में आए हैं। येस बैंक (Yes Bank) ने निर्गम के जरिये 12.5 अरब से अधिक नए शेयर जारी किए थे। इन शेयरों की ट्रेडिंग सोमवार से शुरू हुई है। हालांकि एफपीओ आवेदकों को ये शेयर अलग अंतरराष्ट्रीय प्रतिभूति पहचान संख्या (आईएसआईएन) के साथ शुक्रवार को ही आवंटित हो गए थे, जिसकी ट्रेडिंग की मनाही थी। दूसरे शब्दों में ये शेयर निवेशकों के डीमैट खाते में जमा किए थे लेकिन वे इनकी बिक्री नहीं कर सकते थे।
एक दिन में 14 फीसदी बढा शेयर
समझा जाता है कि कुछ ब्रोकरों ने Yes Bank के नए शेयर को सूचीबद्घ होने से पहले ही शुक्रवार को अपने ग्राहकों को इन शेयरों की बिक्री की सुविधा उपलब्ध कराई थी। इससे ब्रोकरों के ग्राहकों को अच्छा मुनाफा हुआ। शुक्रवार को Yes Bank का शेयर FPO मूल्य 12 रुपये से 14 फीसदी चढ़कर 13.7 रुपये पर बंद हुआ था। सोमवार को जब नए शेयर सूचीबद्घ हुए तो येस बैंक के शेयर में 10 फीसदी का निचला सर्किट लगा और 12.30 रुपये पर बंद हुआ।
यह भी पढें : यस बैंक में महाराष्ट्र स्थानीय निकायों के 1125 करोड़ रुपये फंसे
शेयरों के केवल बिकवाल थे और खरीदार नदारद
एक्सचेंज पर येस बैंक (Yes bank) के शेयरों के केवल बिकवाल थे और खरीदार नदारद रहने से कई निवेशक एफपीओ में आवंटित शेयर बेच नहीं पाए। सेबी के एक अधिकारी ने कहा, ‘अगर ब्रोकरों ने पिछले हफ्ते अपने ग्राहकों को एफपीओ से इतर शेयर बेचने की अनुमति दी है तो नियम का उल्लंघन नहीं हुआ है। मगर एफपीओ में आवंटित शेयर को बेचने की सुविधा प्रदान की है तो यह स्पष्ट तौर पर नियमों का उल्लंघन है।’ Yes bank का 15,000 करोड़ रुपये का एफपीओ 17 जुलाई को बंद हुआ था। 22 जुलाई को शेयर आवंटन को अंतिम रूप दिया गया और निवेशकों के डीमैट खाते में 24 जुलाई को शेयर जमा किए गए।
‘टी+2’ ट्रेडिंग चक्र का लाभ उठाया!
सूत्रों ने कहा कि ब्रोकरों ने शुक्रवार या गुरुवार को संभवत: ‘टी+2’ ट्रेडिंग चक्र (T+2 Trading Circle) का लाभ उठाया होगा। यहां टी का मतलब जिस दिन ट्रेडिंग शुरू होती है, वहीं 2 का अर्थ डीमैट खाते से शेयर का बाहर निकलना है। उद्योग के एक भागीदार ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘उल्लंघन को साबित करना कठिन होगा।
FPO Shares बेचने की अनुमति नहीं दी
अगर ब्रोकरों ने शुक्रवार को शेयरों की बिक्री की अनुमति दी हो तब भी डीमैट खाते से शेयर सोमवार या मंगलवार को निकलेंगे जब एफपीओ का आईएसआईएन नियामक के आईएसआईएन के साथ जुड़ेगा।’ उन्होंने कहा कि सिस्टम से ऑनलाइन ऑर्डर होते हैं और ब्रोकरों ने अपने ग्राहकों को येस बैंक के एफपीओ शेयरों को बेचने की अनुमति नहीं दी है। हालांकि संभव है कि पारंपरिक तरीके से काम करने वाले ब्रोकरों ने शुक्रवार को आवंटन के आधार पर शेयर बिक्री की अनुमति दी हो और इसका निपटान बाद में हुआ हो।