नई दिल्ली। रियलमी ने रियलमी 6 सीरीज (Realme 6 Series) का नया सदस्य रियलमी 6आई (Realme 6I) प्रस्तुत किया। इस स्मार्टफोन में खास फीचर्स के तौर पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप और हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन दी गई है। यह 31 जुलाई को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। रियलमी 6आई को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 4जीबी+64जीबी मॉडल की कीमत 12,999 रुपए और 6जीबी-64जीबी मॉडल की कीमत 14,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
Realme 6I में मीडियाटेक हीलियो जी90टी
रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट माधव शेठ ने बताया कि रियलमी 6आई (Realme 6I) में मीडियाटेक हीलियो जी90टी है, जो 12एनएम प्रोसेस द्वारा फैब्रिकेट किया गया है। इसमें 6.5 इंच का 90 हटर््ज अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है। Realme 6I स्मार्टफोन में 4300 एमएएच की बैटरी है तथा यह बॉक्स में 20 वॉट के चार्जर के साथ आता है, हालांकि यह 30 वॉट फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करता है।Realme 6I में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का 1190 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, एक मैक्रो लेंस एवं बैक में ब्लैक एंड व्हाइट पोटेर्उट लेंस है।