देश के कई हिस्सों के एडिटर्स पहुंचे जयपुर, एथिक्स ऑफ मीडिया पर होगी विस्तृत से चर्चा
मंजू सुराणा. जयपुर. इंडियन फैडरेशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और सेमिनार का आयोजन १६ अगस्त को जयपुर में किया जा रहा है। इसमें ऑल इंडिया के एडिटर्स और रिपोटर्स हिस्सा लेंगे। बैठक में आईएफएसएमएन के कार्यों के बारे में विस्तृत से चर्चा होगी। फैडरेशन की फाउंडर प्रेसीडेंट पुष्पा पांड्या, अध्यक्ष बी जी विजय, सचिव के के तिवारी, उपाध्यक्ष मंजू सुराणा, पदाधिकारी सुरेश कदम, सुधीर मेहता, के संजीवी, मैथोली राजा, ए कुमार, जी रमेश, गिरीजामा, टी रामाचन्द्रा, डॉ. राजेंद्ररन स्वामी, सुरेन्द्र वर्मा, शिवाप्रकाश, पूर्व अध्यक्ष एन जनार्दन, राज्य के सदस्य विजय जेठलिया, इन्दू, अमित दसौरा, रोशनबाला मेहता सहित देश के सैकड़ों एडिटर्स इन कॉन्फ्रेंस के लिए जयपुर आ रहे हैं। कॉन्फ्रेंस संयोजक टीना सुराणा ने बताया कि फैडरेशन का जयपुर यूनिट की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। इसमें फैडरेशन के सदस्यों को डीपीआर में पैनल, फैडरेशन को राज्य में जमीन और संगठन को ओर मजबूत बनाने जैसे मुद्दों पर विस्तृत से चर्चा होगी।