गुरुग्राम। कोरोना वायरस प्रकोप (Corona Virus) के बीच बने ‘न्यू नॉर्मल के लिए वंचित तबके की लड़कियों की शिक्षा के लिए एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने अब इम्पैक्ट (Impact) के साथ ‘इम्पैक्ट-टेक स्टुडियो: ई-शिक्षा, एक नई दिशा (Impact-Tech Studio: e-education, a new direction) नामक ई-लर्निंग पहल शुरू की है। बालिका शिक्षा के लिए एनजीओ पहल के हिस्से के रूप में एमजी मोटर 5 शहरों में 15 इम्पैक्ट लर्निंग सेंटर को ई-लर्निंग सोल्युशन (E-learning solution) से लैस करेगा। भारत में कार निर्माता के आने के बाद से एमजी और इम्पैक्ट की सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित तबके की लड़कियों की शिक्षा के लिए सक्रिय भागीदारी रही है।
Impact के 50 लर्निंग सेंटर्स को सपोर्ट
अब तक MG ने पूरे देश में Impact के 50 learning centers को सपोर्ट किया है। MG और Impact दोनों अब इनमें से 15 केंद्रों को E-Learning सेंटर बना रहे है, जिसकी शुरुआत 5 शहरों से होगी। कार निर्माता साथ ही इम्पैक्ट हेडक्वार्टर के ट्रेनिंग और प्रोफेशनल डवलपमेंट डिपार्टमेंट के टेक इनेबलमेंट को ड्राइव कर रहा है। इसका दूरगामी असर दिखाई देगा और यह 11 राज्यों में अतिरिक्त 1800 इम्पैक्ट एलसी को सशक्त करेगा। इस पहल के तहत प्रायमरी फोकस छात्रों और शिक्षकों के लिए गुणवत्तापूर्ण सामग्री तैयार करने पर है।