जयपुर। स्वास्थ्य बीमा कंपनी मैक्स बूपा (Max Bupa) ने एक कोविड-19 सर्वे (Covid-19 Survey) जारी किया है। इसमें कोरोनावायारस महामारी (Corona Virus Pandemic) के कारण स्वास्थ्य बीमा के प्रति लोगों की सोच में आए बदलावों को उजागर किया गया है। यह सर्वे 11 शहरों (जयपुर भी) में किया गया, जिसमें Corona Virus के प्रकोप के दौरान और उसके पहले स्वास्थ्य बीमा के प्रति लोगों की सोच में आ रहे बदलाव को रेखांकित किया गया है। साथ ही स्वास्थ्य बीमा को लेने की रुचि और इससे अपेक्षाओं में आए बदलाव को भी शामिल किया गया है।
कोरोना मरीज के इलाज का पूरा खर्च कवर
मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस में डायरेक्ट डिजिटल बिजनेस अनिका अग्रवाल ने कहा कि हम एक संपूर्ण हॉस्पिटलाइजेशन प्लान ऑफर कर रहे है, जो कोरोना मरीज (Corona Patient) के इलाज का पूरा खर्च कवर करेगा। इसके साथ ही अपने सभी प्लान के तहत पीपीई किट खरीदने के लिए एक तर्कसंगत राशि का भुगतान कर रहे हैं। हमें कोरोना के खर्च के भुगतान के लिए अब तक करीब 1700 क्लेम मिले हैं।