जयपुर। कोरोना वायरस लॉकडाउन (corona virus lockdown) के दौरान अनलॉक-2 (Unlock-2) में सोने की कीमतें (Gold Prise) रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रही हैं. गुरुवार को jaipur सराफा बाजार में सोना 51 हजारी हो गया. बाजारों में यह उम्मीद की जा रही है की 3 अगस्त (रक्षाबंधन) से शुरू हो रहे त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की बिक्री अच्छी होगी.
Old Gold का स्टॉक खत्म नहीं हो पाया
सराफा कारोबारियों का कहना है कि दिवाली तक सोना 55,000 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच सकता है. वहीं, चांदी भी 75,000 रुपये प्रति किलो का स्तर दिखा सकती है. इस बीच, कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders) ने सोने की हॉलमार्किंग अनिवार्य करने की समय सीमा को लेकर 2 साल की छूट दिए जाने की बात कही है. उनका कहना है कि कोविड19 (Covid-19) से व्यापार ठप रहा जिससे पुराना सोने का स्टॉक खत्म नहीं हो पाया है.
लॉकडाउन के बाद Gold-Silver में इतनी तेजी
आल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन (All India Jewelers and Gold smith Federation) के राष्ट्रीय संयोजक पंकज अरोरा का कहना है कि सोने की मौजूदा तेजी को देखते हुए उम्मीद है कि दिवाली पर सोने का भाव 55 हजार प्रति 10 ग्राम पहुंच जाएगा. अरोरा ने बताया की 22 मार्च के लॉकडाउन (Lockdown 1.0) के पहले सोना 41000 रुपये/10 ग्राम और चांदी (Silver) 40000 रुपये/किलो के स्तर पर थे. लॉकडाउन के 4 महीने बाद सोने (Gold) में 28-30% और चांदी में 40-45% की बढ़ोतरी आ चुकी है.