उदयपुर। देश के प्रमुख औद्योगिक समूह मिराज ग्रुप (Mirage Group) की अग्रणी कंपनी मिराज मल्टीकलर प्रा. लि. (Mirage Multicolor pvt ltd) द्वारा प्रिन्टिंग के क्षेत्र में नए आयाम को छूते हुए अत्याधुनिक जर्मन टेक्नोलॉजी से युक्त यूवी हेडलबर्ग मशीन का शुभारंभ किया। यह मशीन देश भर में कुछ सीमित संस्करणों में उपस्थित है। शहर के सुखेर स्थित मिराज मल्टीकलर प्रा. लि. (Mirage Multicolor pvt ltd) के परिसर में स्थापित नवीन आधुनिक तकनीकी युक्त प्रिन्टिंग एवं पैकेजिंग यूनिट का ग्रुप के चैयरमेन मदन पालीवाल ओर वाईस चैयरमेन मंत्रराज पालीवाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुभारम्भ किया।
प्रतिदिन 3.50 लाख नोटबुक का उत्पादन
Mirage Multicolor pvt ltd के प्रबन्ध निदेशक कृष्णगोपाल शर्मा ने बताया कि अब यहाँ पर यूवी हेडलबर्ग के साथ ही सीटीपी, जर्मनी की हेडलबर्ग सीडी 102-5 प्लस एल, बॉब्सट नोवाकट 106, बॉब्सट विजनफोल्ड-110, परफेक्टा 115 टीएस, पोलर कटिंग मशीन 115 तथा ऑफ लाईन यूवी कोटिंग, पोलार ईसीएच विल की मशीनों के बाद अब प्रिन्टिंग और पैकेजिंग में नया रूप सामने आएगा। राजस्थान में पहली बार विदेशी टेक्नालोजी का पूर्ण सुविधायुक्त पैकेजिंग प्लान्ट तथा राजस्थान की प्रथम ऑनलाईन नोटबुक निर्माण मशीन ईसीएच विल मशीन भी मिराज ग्रुप (Mirage Group) ने ही लगायी थी। जिससे प्रतिदिन 3.50 लाख नोटबुक का उत्पादन हो सकता है।