शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 01:11:29 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / कोविड-19 की छाया में शूटिंग फिर शुरू, बच्चन परिवार के संक्रमित होने से डर बरकरार
Shooting resumes in the shadow of Covid-19, fear of Bachchan family becoming infected

कोविड-19 की छाया में शूटिंग फिर शुरू, बच्चन परिवार के संक्रमित होने से डर बरकरार

मुंबई। बच्चन परिवार (Bachchan Family) के सदस्यों के कोरोना वायरस संक्रमित (Corona Virus infected) होने की खबर से मनोरंजन उद्योग (Filmcity business) पर चिंता की छाया और गहरा गयी है जहां लॉकडाउन के बाद शूटिंग हाल ही में फिर से शुरू हुई है। डर के साथ कई टेलीविजन धारावाहिकों की शूटिंग पुन: शुरू हो गयी है जिसमें सेट पर सीमित लोगों की मौजूदगी, सेनेटाइजेशन टनल जैसे तरीके अपनाये जा रहे हैं, वहीं फिल्मों के लिहाज से अभी काम धीमी गति से शुरू हुआ है।

टीवी धारावाहिकों के कलाकारों में कोविड-19

अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, पुत्रवधू ऐश्वर्या राय बच्चन और पौत्री अराध्या कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद फिल्म जगत में शूटिंग को लेकर डर का माहौल और गहरा गया है। टीवी धारावाहिकों के कलाकारों तथा क्रू सदस्यों में भी तमाम सुरक्षा उपायों के बावजूद कोविड-19 (covid-19 among the cast of TV serials) के कई मामले सामने आये हैं।

संक्रमण से बचने के लिए बंद स्टूडियो की तलाश

अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म ‘द बिग बुल’ (The big bull) की आखिरी चार-पांच दिन की शूटिंग बची थी जिसे बाद में किया जाएगा। फिल्म के सह-निर्माता आनंद पंडित ने कहा, ‘‘हमने महामारी और लॉकडाउन के हालात को देखते हुए हमेशा इस बात का ध्यान रखा कि तारीख कुछ सप्ताह आगे बढ़ाई जा सके। अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) के कोरोना वायरस संक्रमित (Corona Virus infected) होने के बाद उनकी सेहत और टीम के हर सदस्य की सेहत पहले आती है। हमारे पास अक्टूबर में रिलीज तक का समय है।’’ उन्होंने कहा कि उनकी टीम पोस्ट-प्रोडक्शन का काम तेजी से करेगी और जोखिम कम करने तथा संक्रमण के खतरे से बचने के लिए बंद स्टूडियो तलाशा जा रहा है।

कई फिल्में भी शूटिंग के लिए कर रही इंतजार

कई अन्य फिल्मों की शूटिंग के लिए भी हालात सामान्य होने का इंतजार किया जा रहा है। शाहरुख खान (shahrukh khan) के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और सुजॉय घोष के बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन की अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म ‘बॉब बिश्वास’ (Bob vishwas) की शूटिंग का पहला चरण फरवरी में पूरा हो गया था और अब आगे शूटिंग फिर शुरू करने पर विचार चल रहा है। एक सूत्र ने कहा, ‘‘मौजूदा हालात को देखते हुए शूटिंग करना जोखिम भरा है। हम इंतजार करेंगे और बाद में तारीख तय करेंगे।’’

टीका या इलाज नहीं मिलने तक डर बना ही रहेगा : पूजा बनर्जी

टीवी जगत के लिए भी शूटिंग कम आसान नहीं है जिसने सबसे पहले काम शुरू किया। ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasauti Zindagee ki) फेम अदाकार पार्थ समथान (Parth Samthan) पिछले सप्ताह कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये। इसके बाद धारावाहिक की शूटिंग टाल दी गयी। निर्माता बालाजी टेलीफिल्म्स ने बयान जारी कर सभी हितधारकों से घटनाक्रम साझा किया। इसमें अभिनेता का नाम नहीं लिया गया लेकिन कहा गया कि एक अदाकार कोविड-19 से ग्रस्त है। इस धारावाहिक की अदाकारा पूजा बनर्जी ने कहा, ‘‘जब तक टीका या इलाज नहीं मिल जाता तब तक डर बना ही रहेगा। अपने करीबी किसी के संक्रमित होने का पता चलना डराने वाला है।’’

 

ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या अस्पताल में एडमिट, 5 दिन पहले हुआ था कोरोना

Check Also

'Vantara' saved three African elephants on Diwali

दिवाली पर ‘वनतारा’ ने बचाए तीन अफ्रीकी हाथी

चार्टर्ड कार्गो विमान से भारत लाए गए अफ्रीकी हाथी, अनंत मुकेश अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *