मुंबई। जर्मन लग्जरी कार विनिर्माता ऑडी (Audi) ने अपनी नई कार ऑडी आरएस-7 स्पोर्टबैक (Audi RS-7 Sportback) को भारत में लांच करने की घोषणा की। पहले से ज्यादा वर्सटाईल Audi RS-7 Sportback एक वाइड-बॉडी, 5-सीटर के रूप में उपलब्ध है। इसकी कीमत 1.94 करोड़ से शुरू है और ग्राहकों को डिलिवरी अगस्त 2020 में आरंभ होगी।
3.6 सैकिंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, यह कार शानदार, ताकतवर है और एक टेक्नोलॉजिकल मास्टरपीस है। इसमें वी8 ट्विन-टर्बो 4.0 लीटर टीएफएसआई पैट्रोल इंजन है, जो कार को महज 3.6 सैकिंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर पहुंचा देता है।