मुंबई। स्कोडा ऑटो इंडिया ने सेडान रैपिड (Sedan Rapid) का नया मॉडल पेश किया है। इस मॉडल का नाम रैपिड राइडर प्लस (Rapid Rider Plus) रखा गया है, जिसकी शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू हो रही है। Skoda Rapid Rider Plus बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के हिसाब से तैयार की गई है। इसमें 1 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है।
दो Airbag, एंटी लॉक ब्रेक प्रणाली
स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda auto India) के ब्रांड निदेशक जैक होलिस के मुताबिक कंपनी ने हाल ही में अपनी नई रैपिड टीएसआई सीरीज पेश की है। इसमें 1.0 टीएसआई पेट्रोल इंजन है। इसके साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि यह गाड़ी एक लीटर पेट्रोल में 18.97 किलोमीटर का फासला तय कर सकती है। इसके अलावा कार में दो एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेक प्रणाली, पीछे की तरफ पार्किंग में काम करने वाले सेंसर इत्यादि भी उपलब्ध है। Skoda Rapid Rider Plus में बड़ा टचस्क्रीन सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम है जिसके जरिए नेविगेशन जैसे फीचर्स आदि को इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर कंट्रोल किया जा सकता है।