जयपुर। सीमा विवाद के बीच 29 जून को 59 चीनी एप पर प्रतिबंध (59 Chinese app ban) के बाद, प्रभावित कंपनियों ने देश में कर्मचारियों की छंटनी (laid off employees ) प्रारंभ कर दी है, क्योंकि उन्हें भारी नुकसान हो रहा है। अलीबाबा (alibaba) की अनुषांगिक यूसी वेब (UC web), जो यूसी ब्राउजर (UC Browser) और यूसी न्यूज (UC News) का संचालन करती है, ने पहले ही देश में अपनी सेवा बंद कर दी है। जिससे इसके गुरुग्राम और मुंबई कार्यालयों में लोगों की छंटनी प्रारंभ हो गई है। यह कंपनी प्रतिबंधित चीनी एप की सूची में शामिल है। यूसी के एक प्रवक्ता ने कहा, हमने 59 एप से (59 Chinese app ban) संबंधित सरकार के दिशानिर्देशों का पालन किया है और सेवा को बंद कर दिया है।
10 जुलाई के बाद डेटा प्रयोग में नहीं
इससे पहले 7 जुलाई को जारी बयान में, यूसी ब्राउजर (UC Browser) ने अपने भारतीय यूजर्स (Indian Users) को चेतावनी दी थी कि अब उनका डेटा 10 जुलाई के बाद प्रयोग में नहीं लाया जा सकेगा। बयान में कहा गया था। हम हालिया सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। जिससे हमारी सेवा प्रभावित हो सकती है। कृपया अपने महत्वपूर्ण डेटा यूसी एप (UC App) से निकाल कर अपने डिवाइस में सुरक्षित रख लें। 10 जुलाई 2020 के बाद ऐसा नहीं हो सकेगा। दूसरी तरफ, चीन की दिग्गज कंटेंट कंपनी बाइटडांस (ByteDance) के स्वामित्व वाली Tiktock को ban से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, क्योंकि बैन से पहले भारत में Tiktock के 12 करोड़ यूजर्स थे।