शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 05:24:29 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / गूगल के साथ Reliance लाएगी स्मार्टफोन
Reliance will bring smartphone with Google

गूगल के साथ Reliance लाएगी स्मार्टफोन

मुंबई। निजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने 15 July अपनी पहली वर्चुअल सालाना आम बैठक खुद के JioMeet Platform पर की। RIL का यह कदम उस दिशा में है, जिसमें कंपनी के प्रवर्तक मुकेश अंबानी (Mukesh ambani) ने RIL को आगामी दशक में तकनीकी कंपनी बनाने और शुद्ध कार्बन उत्सर्जन शून्य करने की योजना बनाई है।

5जी सेवाओं पर परीक्षण शुरू होंगे

आरआईएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक Mukesh ambani ने शेयरधारकों से कहा कि तकनीकी और उपभोक्ता कंपनी के रूप में RIL ने तेज वृद्धि के तीन इंजन बनाए हैं।  अंबानी आरआईएल का भविष्य खुदरा नए वाणिज्यिक कारोबार, तेल से लेकर रसायन और जियो प्लेटफॉम्र्स पर बनाना चाहते हैं, लेकिन उनके भाषण में तकनीक पर ही जोर रहा। उन्होंनेे कहा कि 5G स्पेक्ट्रम उपलब्ध होने पर 5जी सेवाओं पर परीक्षण शुरू होंगे।  उन्होंने कहा कि अगले साल तक 5G की शुरुआत हो सकती है। JIO Google के साथ मिलकर ऐंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने पर भी विचार कर रही है।

ऊर्जा कारोबार में जियो प्लेटफॉम्र्स का मॉडल की योजना

अंबानी ने अपने ऊर्जा कारोबार में JIO platform का मॉडल अपनाने की योजना बनाई है। RIL  अपने ऊर्जा कारोबार को एक प्लेटफॉर्म कंपनी में तब्दील करने पर भी विचार कर रही है। इसमें बहुत से वैश्विक वित्तीय निवेशकों, प्रतिष्ठित तकनीकी साझेदारों और स्टार्टअप का समूह भविष्योन्मुखी समाधानों पर काम करेगा।

Reliance शून्य शुद्ध कर्ज वाली बन गई कंपनी

इसके अलावा आरआईएल ने वर्ष 2035 तक तक कार्बन उत्सर्जन शून्य करने का लक्ष्य रखा है, इसलिए यह एक नई ऊर्जा और नई सामग्री कंपनी बनाने के बारे में विचार कर रही है। अंबानी ने कहा, ‘रिलायंस कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की उपयोगकर्ता बनी रहेगी। लेकिन हम अपनी कार्बनडाईऑक्साइड को उपयोगी उत्पादों एवं रसायनों में बदलने के लिए नई तकनीक अपनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ अंबानी के तकनीक पर दांव से कंपनी को कर्ज मुक्त बनाने का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिली है। उन्होंने कहा, ‘जुटाई गई पूंजी वित्त वर्ष 2019-20 के आखिर में हमारे शुद्ध कर्ज 1,61,035 करोड़ रुपये से काफी अधिक है। अब रिलायंस सही मायने में शून्य शुद्ध कर्ज वाली कंपनी बन गई है।’

सऊदी अरामको करेगी RIL के तेल-गैस कारोबार में निवेश

रिलायंस की पिछली सालाना आम बैठक में कहा गया था कि सऊदी अरामको आरआईएल के तेल-गैस कारोबार में 20 फीसदी हिस्सेदारी लेना चाहती है। हालांकि आज अंबानी ने कहा, ‘ऊर्जा बाजार में अप्रत्याशित हालात और कोविड-19 के कारण यह सौदा मूल समयसीमा के अनुसार आगे नहीं बढ़ पाया। हमारी इक्विटी जरूरतें पहले ही पूरी हो चुकी हैं।’ इसके बजाय जियो में निवेश और आरआईएल के राइट इश्यू से जरूरी पूंजी जूटाने में मदद मिली है। उन्होंने कहा, ‘रिलायंस सऊदी अरामको के साथ अपने दो दशक पुराने संबंधों को बहुत अहमियत देती है और लंबी अवधि की साझेदारी को लेकर प्रतिबद्ध हैं।’

Check Also

पीआर 24×7 के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, फाउंडर अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म के ’10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024′ सम्मान से नवाजा गया

इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24×7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *