जयपुर। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India) (एचएमआईएल) ने मंगलवार को ‘वर्चुअल वल्र्ड ऑफ हुंडई के जरिए ‘द नेक्स्ट डायमेंशन में अपने तीन ब्रांड ऑल न्यू क्रेटा (Hyundai New creata), स्प्रिटेड न्यू वर्ना (Hyundai New Varna) और द न्यू टक्सन (Hyundai New Tucson) को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ एस.एस. किम ने कहा कि द नेक्स्ट डायमेंशन ह्यूमन सेंट्रिक डिजाइन के जरिए अलग-अलग संस्कृतियों की व्यापक अभिव्यक्ति है।
ऑटो एक्सपो 2020 में अनावरित किया टक्सन
हुंडई ने विशाल पीओडी लैब स्पेस में अपने तीनों आइकॉनिक ब्रांड की लॉन्चिंग करते हुए वर्चुअल दुनिया में भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग के लिए एक बेंचमार्क स्थापित किया है। दुनिया भर में 65 लाख से ज्यादा ग्राहकों के साथ टक्सन वैश्विक स्तर पर बेस्ट सेलिंग एसयूवी है। हाल ही में Auto expo-2020 में अनावरित किया गया। द न्यू टक्सन (Hyundai New Tucson) ब्रांड भारत में अपने ग्राहकों तक विश्वस्तरीय उत्पाद एवं टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। अपनी डायनामिक व जबर्दस्त अपील, लक्जरियस इंटीरियर, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी एवं कनेक्टिविटी के साथ द न्यू टक्सन ब्रांड एसयूवी एक्सपीरियंस को एक नई परिभाषा देती है।