नई दिल्ली। टीसीएल (TCL) ने विश्वस्तरीय स्मार्ट एसी एआई अल्ट्रा-इन्वर्टर एयरकंडीशनर (AI ultra-inverter AC) पेश किया। यह एसी एआई अल्ट्रा-इन्वर्टर (AI ultra-inverter AC) कंप्रेसर तकनीक से संचालित है, जो बिजली की 50 फीसदी बचत सुनिश्चित करता है। टीसीएल एआई अल्ट्रा-इन्वर्टर एयरकंडीशनर (TCL AI ultra-inverter AC) स्मार्ट कनेक्टिविटी, हाइकूलिंग परफॉर्मंस का एक अच्छा कॉम्बिनेशन है, जो 60 डिग्री तापमान में भी कारगर है और सिर्फ 30 सेकंड के भीतर ठंडक देना शुरू कर देता है। यह कम बिजली की खपत के साथ, न्यूनतम 300 वॉट पर काम कर सकता है।
स्मार्ट एसी गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करते
टीसीएल स्मार्ट एसी गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट (TCL Smart AC Support Google Assistant) करते है और घर पर स्मार्ट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए टीसीएल होम एप (TCL home app) के साथ इसे आसानी से जोड़ा जा सकता है । डिवाइस को संचालित करने के लिए यूजर को पारंपरिक एसी रिमोट पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। वॉयस कमांड पर भी यह काम करने लगता है। यह एसी तीन अलग-अलग प्रकारों स्मार्टएयर, आई इकोएयर और टर्बोएयर में उपलब्ध है। इनकी शुरुआती कीमत 23,990 रुपए है। यह एसी टाइटन गोल्ड फिन और सिल्वर आयन फिल्टर से लैस है, जो धूल जमने को रोकने के लिए डिजाइन किए गए हैं।