जयपुर। एप्पल (Apple) ने चीनी सरकार के दबाव में आकर अपनी इंटरनेट नीतियों का अनुपालन करते हुए चीनी एप्पल स्टोर (chinese apple store) से कम से कम 4,500 गेम्स को हटा (removed 4500 Chinese games) दिया है। टेकनोड के रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सप्ताह में केवल दो दिनों में चाइना एप स्टोर (chinese apple store) से 3,000 से अधिक गेम्स को हटा दिया गया है। नए नियमों में गेम डेवलपर्स को चीन के एप्पल एप स्टोर (chinese apple store) में अपने एप अपलोड (App download) करने से पहले चीनी नियामकों से एप्रूवल लेना अनिवार्य है।
चीन केवल साल में लगभग 1500 गेम लाइसेंस को मंजूरी
एप्पल चाइना के मार्केटिंग मैनेजर टॉड कुहन्स ने कहा, 1 जुलाई से चीनी सरकार के नए नियम से हम प्रतिदिन कई गेम एप्स (Game apps) को अपने स्टोर से हटा रहे हैं। अफसोस की बात यह है कि चीन केवल साल में लगभग 1,500 गेम लाइसेंस (Game licenece) को मंजूरी देता है और इस प्रक्रिया में छह से 12 महीने लगते हैं, जिससे एप को स्टोर तक अपलोड होने में काफी वक्त लग जाता है। हमने 1 जुलाई को 1,571, 2 जुलाई को 1,805 और 3 जुलाई को 1,276 गेम एप्स को अपने स्टोर से हटाए हैं।
नए प्रतिबंधों के कारण कुल 20,000 से अधिक एप प्रभावित
ऐसा अनुमान है कि चीन के नए प्रतिबंधों के कारण कुल 20,000 से अधिक एप प्रभावित हो सकते हैं। सेंसर टावर के आंकड़ों के मुताबिक, चीन एप्पल का सबसे बड़ा एप स्टोर बाजार (chinese apple store) है, जिसकी बिक्री 16.4 बिलियन डालर प्रति वर्ष है। वहीं अमेरिका में 15.4 बिलियन डालर हैं।