नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड ने सुपर कैरी (Maruti suziki Super Carry BS6S) के बीएस6 कम्प्लायन्ट एस-सीएनजी वेरिएन्ट के लॉन्च की घोषणा की है। यह लॉन्च कंपनी के मिशन ग्रीन मिलियन के अनुरूप है जिसकी घोषणा ऑटो एक्स्पो 2020 में की गई थी।
मारूति सुजुकी सुपर कैरी पहला लाईट कमर्शियल व्हीकल..बीएस6 इंजन
कारोबार के लिए व्यवहारिक ‘तरक्की का दमदार साथी कहलाने वाला मारूति सुजुकी सुपर कैरी (Maruti suziki Super Carry) पहला लाईट कमर्शियल व्हीकल (maruti suzuki commercial vehicle) है जिसे बीएस6 इंजन में अपग्रेड किया गया है। शशांक श्रीवास्तव, एक्जक्टिव डायरेक्टर, मारुति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड ने कहा, ‘मारूति सुजुकी के 320 से अधिक कमर्शियल चैनल नेटवर्क के माध्यम से 56000 से अधिक युनिट्स बेचे जाने के बाद, सुपर कैरी बेहतरीन परफोर्मेन्स दे रहा है।