शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 11:25:32 AM
Breaking News
Home / राजकाज / अजय पुरी सीओएआई के नए चेयरमैन
Ajay Puri is the new chairman of COAI

अजय पुरी सीओएआई के नए चेयरमैन

नई दिल्ली। दूरसंचार, इंटरनेट, प्रौद्योगिकी और डिजिटल सेवाओं (Telecom, Internet, Technology and Digital Services) की अग्रणी कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले शीर्ष उद्योग संघ सीओएआई (COAI) ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अपनी वार्षिक आम सभा संपन्न की, जिसमें 2020-21 के लिए नेतृत्व टीम की घोषणा की गई। भारती एयरटेल लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) अजय पुरी अब चेयरमैन का पद संभालेंगे, जबकि रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मित्तल इस संघ के वाइस चेयरमैन होंगे।

अजय पुरी 2004 से जुड़े हैं भारती एयरटेल लिमिटेड से

अजय पुरी भारती एयरटेल लिमिटेड से 2004 से जुड़े हैं और उन्होंने निदेशक (मार्केट ऑपरेशंस) और निदेशक एवं सीईओ (डीटीएच) सहित कई वरिष्ठ पदों पर कंपनी का नेतृत्व किया है। प्रमोद कुमार मित्तल को दूरसंचार क्षेत्र में 42 वर्ष का गहरा अनुभव है। मित्तल ने 37 वर्षों तक भारत सरकार के दूरसंचार विभाग में अपनी सेवाएं दी। वर्ष 2000 से वह उप महानिदेशक (डीडीजी) और फिर वरिष्ठ डीडीजी के पद पर रहे और उन्होंने दूरसंचार विभाग की दूरसंचार नीति निर्धारण एवं क्रियान्वयन, लाइसेंसिंग एवं नियामकीय शाखाओं में सेवाएं दी। इस वार्षिक आम सभा के उपरांत सीओएआई और आईएमसी स्टूडियो द्वारा डिजिटल नेटवक्र्स, दि हेल्थ एंड वेल्थ ऑफ नेशन विषय पर एक ऑनलाइन पैनल परिचर्चा आयोजित की गई।

Check Also

Chief Minister approved: New hospitals will be opened in different areas of the state, various hospitals will be upgraded

प्रत्येक ब्लॉक में महिला ग्राम सेवा सहकारी समिति का होगा गठन

मुख्यमंत्री ने किया प्रारूप का अनुमोदन, 10.53 करोड़ रुपए अंशदान राशि राज्य सरकार करेगी वहन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *