शनिवार, सितंबर 21 2024 | 10:33:48 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / गलवान घाटी में शहीद शूरवीरों पर अजय देवगन बनायेंगे फिल्म
Ajay Devgan will make a film on the martyred knights in Galvan Valley

गलवान घाटी में शहीद शूरवीरों पर अजय देवगन बनायेंगे फिल्म

मुंबई। सिंघम स्टार अजय देवगन (Singham star Ajay Devgan) गलवान घाटी (Galvan Valley) में भारत और चीनी सैनिकों (India and Chinese soldiers) के बीच लड़ाई में शहीद भारतीय शूरवीरों पर फिल्म (film on Shaheed Indian knights) बनाने जा रहे हैं। अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म बनाने की घोषणा तो हो गई है लेकिन अभी तक इसका नाम फाइनल नहीं किया गया है। अभी फिल्म की कास्ट भी फाइनल नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि फिल्म में उन 20 भारतीय सैनिकों के बलिदान की कहानी दिखाई जाएगी, जिन्होंने चीनी सेना से मुकाबला किया था।

फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ की रिलीज का इंतजार

हालांकि, अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि अजय देवगन (Ajay Devgan) भी इस फिल्म में दिखाई देंगे या नहीं। अजय देवगन (Ajay Devgan) इस समय अपनी अगली फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ की रिलीज का इंतजार (Waiting for the release of the film ‘Bhuj: The Pride of India’) कर रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण यह फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हो पाई है। ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ ‘(Bhuj: The Pride of India’) 1971 के भारत-पाक युद्ध (1971 Indo-Pak War) पर बनी है जिसमें अजय देवगन (Ajay Devgan) भारतीय वायुसेना के स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका में नजर आएंगे।

Check Also

सोनी म्यूज़िक ने माई एफएम के साथ गठबंधन में सागर भाटिया की सागरवाली कव्वाली पेश कीः 12 गाने, 12 हफ्ते, असीमित संगीत

नेशनल: इस वीकेंड संगीत की लहरों के साथ झूमने की तैयारी कर लीजिए। सागर वाली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *