जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर कस्टम विभाग (Custom department) के अधिकारियों ने शनिवार सुबह सोना तस्करी (gold smuggling) का बड़ा खुलासा किया है। दो चार्टर प्लेन से आए 14 यात्रियों को हिरासत में लेकर 15 करोड़ 68 लाख रुपए का सोना बरामद (Gold recovered) किया गया है। कस्टम विभाग (Custom department) के अधिकारी हिरासत में लिए सोने की तस्करी (gold smuggling) को लेकर यात्रियों से पूछताछ कर रही है।
रस अल खैमाह और रियाद से चार्टर प्लेन में आए थे जयपुर
कस्टम विभाग ने बताया कि रस अल खैमाह और रियाद (Ras Al Khaimah and Riyadh) से एक-एक चार्टर प्लेन जयपुर एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह पहुंचे। रस अल खैमाह (Ras Al Khaimah) से प्लेन में आए तीन यात्रियों को हिरासत में लेकर चैंकिग की गई। तलाशी में उनके पास 9.339 किलोग्राम सोना मिला। 12 सोने के बिस्किटों की कीमत 4.5761 करोड़ रुपए है। वहीं, रियाद (Riyadh) से आए 11 यात्रियों को हिरासत में लिया गया। जिनके पास चैकिंग में 22.6528 किलोग्राम सोना मिला। जिसकी कीमत 11.0998 करोड़ रुपए है। कस्टम विभाग के अधिकारियों की ओर से कुल 14 यात्रियों को हिरासत में लेकर 31.9918 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। जिसकी मुल्य 15 करोड़ 67 लाख 59 हजार 820 रुपए आंका गया है।