शुक्रवार, अप्रैल 11 2025 | 11:32:22 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / मारुति सुजुकी की बिक्री जून में 54 प्रतिशत घटी
Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी की बिक्री जून में 54 प्रतिशत घटी

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बुधवार को कहा कि जून में उसकी कुल बिक्री 54 प्रतिशत घटकर 57,428 इकाई (sales down 54 percent in June) रह गई। ऑटोमोबाइल प्रमुख मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने एक बयान में बताया कि उसने पिछले साल जून में 1,24,708 यूनिट्स बेची थीं।

निर्यात में भी आई कमी

कुल बिक्री में से 52,300 इकाइयां (कार) घरेलू बाजार में और 839 इकाइयां अन्य ओईएम में बेची गई हैं। एक कंपनी के बयान के अनुसार, जून 2019 में निर्यात की गई 9,847 इकाइयों की तुलना में इस वर्ष जून महीने में महज 4,289 इकाइयों की बिक्री ही हो पाई है। बयान में कहा गया है कि जून 2020 और वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के दौरान बिक्री पर पड़ा असर मौजूदा कोरोनावायरस महामारी (Corona Virus pandemic) और इसके बाद लगाए गए राष्ट्रव्यापी बंद (Lockdown) और आवश्यक प्रतिबंधों के संदर्भ में देखा जाना चाहिए।

पिछले साल बेचे थे इतने वाहन

कंपनी (Maruti Suzuki) ने कहा, कंपनी अपने सभी सदस्यों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सुरक्षा और कर्मचारियों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए अधिकतम प्रयासों के साथ प्लांट्स में उत्पादन में वृद्धि की जा रही है। कंपनी के अनुसार, वित्तवर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के दौरान बिक्री में काफी गिरावट दर्ज की गई। पिछले वर्ष की समान अवधि में कुल 4,02,594 इकाइयों की बिक्री की तुलना में इस बार महज 76,599 इकाई ही बिक पाई।

 

लॉकडाउन में ढील के बाद भी ऑटो कंपनियों को नहीं मिली राहत

Check Also

2024 Mahindra Thar ROXX to feature Monroe OE Solutions dampers with next-generation rebound stop technology

2024 महिंद्रा थार ROXX, नेक्स्ट-जेनेरेशन रिबाउंड स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ मोनरो OE सॉल्यूशंस डैम्पर्स की सुविधा

नॉर्थविले, मिशिगन, संयुक्त राज्य अमेरिका. महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की 2024 महिंद्रा थार रॉक्स पैसेंजर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *