जयपुर। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने उपभोक्ताओं को अपना ‘कीज़ टु सेफ्टी पैकेज (Safety Package) प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया है। यह ऑफर्स का एक संपूर्ण पैकेज है जोकि कंपनी के सभी यात्री वाहनों पर लागू होता है। इसमें हैचबैक, सेडान और एसयूवी जैसे टियागो, टिगोर, नेक्सन और हैरियर जैसे वाहन शामिल हैं। इसके तहत आसान फाइनेंसिंग के कई विकल्प, किफायती ईएमआइ, लंबी अवधि के लोन शामिल हैं।
कस्टमाइज्ड ईएमआई का विकल्प
स्कीम के तहत टाटा (Tata Motors) एक कस्टमाइज्ड ईएमआई का विकल्प दे रही है, जिसकी शुरुआत 5000 रुपए से होगी। 6 महीने के बाद यह राशि लोन लेने की अधिकतम अवधि 5 साल तक यह ईएमआई राशि धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी। टाटा मोटर्स (Tata Motors) में पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट (नॉर्थ) के जोनल मैनेजर रितेश खरे ने बताया टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी कारों और एसयूवी की पूरी रेंज पर 100 फीसदी रोड फंडिंग ऑफर कर रहा है।