मुंबई। जर्मनी की कंपनी ऑडी ने अपनी नई ‘आरएस-7 स्पोर्टबैक कार (Audi RS-7 Sportback car) की बुकिंग शुरू कर दी। इसे अगले महीने भारतीय बाजार में पेश किए जाने की संभावना है। कंपनी अगस्त से इसकी डिलिवरी शुरू करेगी। हालांकि कंपनी ने इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने कहा कि पांच लोगों के बैठने की क्षमता वाली यह कार आरएस-7 स्पोर्टबैक (Audi RS-7 Sportback car) की दूसरी पीढ़ी की कार है। इसकी पहली पीढ़ी की कार को भारतीय बाजार में 2015 में उतारा गया था। ग्राहक 10 लाख रुपए का आरंभिक भुगतान कर ऑनलाइन या डीलरशिप पर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
दूसरी पीढ़ी के कार आरएस-7 स्पोर्टबैक
कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘हमने भारत में आरएस-7 स्पोर्टबैक (Audi RS-7 Sportback car) की बुकिंग शुरू कर दी है। इस दूसरी पीढ़ी के कार को उन सभी खूबियों के साथ उतारा गया है जिसकी वजह से इसकी पहली पीढ़ी की कार ने भारतीय बाजार में अपनी धमक बनाई थी। इसकी चौड़ी डिजाइन इसे अलग पहचान देती है।’ ऑनलाइन मंच पर कार का 360 डिग्री मॉडल भी मौजूद है जो कार के बाहरी लुक के साथ-साथ अंदरूनी लुक को भी दिखाता है।