नई दिल्ली। भारत में प्रीमियम कारों की अग्रणी निर्माता होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (Honda cars india limited) (एचसीआईएल) ने अपनी बहु-प्रतीक्षित नई 5वीं पीढ़ी की होंडा सिटी (Honda city 5th generation) का उत्पादन भारत में शुरू कर दिया है। नई होंडा सिटी (New honda city) का विनिर्माण उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा संयंत्र में किया जा रहा है। कंपनी के इस संयंत्र में जून मध्य से विनिर्माण परिचालन दोबारा शुरू किया गया।
जुलाई 2020 में किया जाएगा लॉन्च
कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण की रोकथाम के लिए संयंत्र में सभी सरकारी दिशा-निर्देशों और कंपनी के सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है। 5वीं पीढ़ी की नई होंडा सिटी (New honda city) को जुलाई 2020 में लॉन्च (launched in July 2020) किया जाएगा। होंडा कार्स इंडिया ने सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एंड डायरेक्टर राजेश गोयल ने कहा कि नई 5वीं पीढ़ी की होंडा सिटी का उत्पादन शुरू करने पर हमें काफी खुशी हो रही है। इसे अगले महीने लॉन्च किया जाएगा।
अलेक्जा रिमोट क्षमता के साथ भारत की पहली कनेक्टेड कार
नई 5वीं पीढ़ी की होंडा सिटी (New honda city) अपने सेगमेंट में सबसे लंबी और सबसे चौड़ी सेडान है। पेट्रोल वर्जन में वीटीसी के साथ नया पेश किया गया 1.5 लीटर आई-वीटीइसी डीओएचसी इंजन और परिष्कृत 1.5 लीटर आई-डीटीइसी डीजल इंजन, दोनों ही बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप हैं। यह पावरफुल प्रदर्शन और उत्कृनष्ट ईधन दक्षता प्रदान करते हैं। नई सिटी अलेक्जा रिमोट क्षमता के साथ आने वाली भारत की पहली कनेक्टेड कार है। यह टेलीमेटिक्स कंट्रोल यूनिट के साथ अगली पीढ़ी के होंडा कनेक्ट के साथ सुसज्जित है।